
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह : उटपुर में पूर्व सैनिकों ने समरोह में भरा जोश
पोल खोल न्यूज / कक्क्ड़ ( उटपुर )
शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण एवं कविता पाठ प्रस्तुत किए। इस मौके पर सूबेदार रणजीत सिंह , सूबेदार किक्कर सिंह, सूबेदार तिलकराज , बलदेव सिंह , संसार चंद ,विजय ( पिंकू ) कैप्टेन संजीव , ज्वाला , होशियार सिंह , सूबेदार अमी चंद , सूबेदार काली दस इत्यादि मौजूद रहे।