रजनीश शर्मा । हमीरपुर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को अपने हमीरपुर दौरे के दौरान एक बार फिर बता दिया कि उनके लिए प्रदेश के जनता से ऊपर कोई नहीं। शायद यही वजह है कि वे आज लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। यह कहना है जिला कांग्रेस के प्रवक्ता व स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट का। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गांधी चौके से हमीरपुर के प्रभावित परिवारों को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि प्रदान की। इनमें 122 परिवारों को मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पहली किस्त के रूप में 3-3 लाख रुपए जारी किए।
दो बेघर परिवारों को भूमि के दस्तावेज सौंपे तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए 555 मकानों की मरम्मत के लिए 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा बिजली की तारों से घिरे हमीरपुर शहर को इन तारों से निजात दिलाने के लिए इन्हें भूमिगत करने की घोषणा सीएम द्वारा की गई है जिसपर 20 करोड़ खर्च होंगे।
ये भी पढ़ें: आज है भीष्म पंचक, आइए जानते हैं भीष्म पितामह से क्या है संबंध, समझें पूजा विधि और महत्व
हमीरपुर में चीफ इंजीनियर का कार्यालय खोलने की भी घोषणा और वर्षों से लंबित बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने हमीरपुर की चिरलंबित मांग को पूरा किया है जिसके लिए वे हमीरपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।