पोल खोल न्यूज़ डेस्क
ऊना
चिंतपूर्णी मंदिर के तलवाड़ा बाईपास की दुकानों के शटर और दीवार पर हिमाचल बनेगा खालिस्तान, शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद के नारे लिख दिए गए। तलवाड़ा बाईपास सड़क मार्ग पर कुछ दुकानों के शटर और दीवार पर यह नारे लिखे पाए गए हैं। हैरानी का विषय है कि सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद मंदिर में अनेक सुरक्षा बल तैनात होने के बावजूद नारे कैसे लिखे गए।
सिर्फ नारे ही नहीं बल्कि वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नाम संदेश जारी किया गया है। जिसमें 1984 के दंगों में कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जिन दुकानों पर ये नारे लिखे है, उनके मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है। यह दुकानें अकसर बंद ही रहती हैं।
ये भी पढ़ें: डी-वर्मिंग अभियान: 16 लाख बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चिंतपूर्णी और देहरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि उन्होंने एसडीपीओ देहरा और डीएसपी हरोली के साथ मौके का जायजा लिया। दो एफआईआर पुलिस की ओर से रजिस्टर कर ली गई हैं। पुलिस जल्द से जल्द इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लेगी। मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने बताया कि मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा चौकस कर दिया गया है।
वहीं, खालिस्तानी की घटनाओं और खालिस्तानी नारों की घटनाओं के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के एसपी को अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने और भीड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। पुलिस अधिकारियों को विशेष सुरक्षा इकाइयों और त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रखने को कहा है। स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट और सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश जारी किए है।