
नेहा वर्मा। हमीरपुर
जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया दम, मुख्यातिथि ने मेडल देकर किया सम्मानित
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर द्वारा दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिंथेटिक ट्रैक अणु में गुरुवार को किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बहरा वर्ग में समीरपुर स्कूल का शुभम ठाकुर प्रथम, पहचान संस्था का सूर्यांश ठाकुर द्वितीय और जलाड़ी स्कूल का अशीष ठाकुर तृतीय रहा। ब्रॉड जंप में पहचान संस्था का सूर्यांश प्रथम, पहचान संस्था का आशीष द्वितीय और समीरपुर स्कूल का शुभम तृतीय रहा। लड़कियों के वर्ग में पौंहज स्कूल की सेजल प्रथम, भूंपल स्कूल की शीतल द्वितीय और भलेठ स्कूल की लक्ष्मी तृतीय रही। बॉकी में अरुण प्रथम, शुभम द्वितीय और सौरव तृतीय रहा। लड़कियों में वर्षा भारती प्रथम, अदिति द्वितीय और प्रिया तृतीय रही। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कमलराज सिंह प्रथम व आदर्श द्वितीय रहा, जबकि लड़कियों के वर्ग में शवनम प्रथम, साक्षी द्वितीय और प्रिया तृतीय रही।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास: कोलकाता और ढाका के बीच विमान सेवा की हुई थी शुरूआत
200 मीटर दौड़ में लड़कियों के वर्ग में शबनम प्रथम, साक्षी द्वितीय और कामना तृतीय रही। लडक़ों के वर्ग में कमलराज प्रथम, आदर्श द्वितीय और अभिषेक तृतीय रहा। 400 मीटर दौड़ में पहचान संस्था का अभिषेक ठाकुर प्रथम, अद्वित्य द्वितीय और शुभम तृतीय रहा। सॉ टबॉल में गुलशन प्रथम व रोहित द्वितीय रहा। मानसिक रूप से विकलांग वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जलाड़ी स्कूल का अरुण ठाकुर प्रथम, पहचान संस्था का सूपर्व द्वितीय और बरोड़ा स्कूल का वंशु कुमार तृतीय रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच भूपेंद्र सिंह ने शिरकत की। प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को आखिरी में मुख्यातिथि द्वारा मेडल पहनाकर स मानित किया गया। प्रतियोगिता में 60 के करीब दिव्यांग खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान हॉकी कोच तवी चौहान, वॉलीबाल कोच विक्रम सिंह, एथेलेटिक्स कोच राजेंद्र कुमार, घनश्याम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।