पोल खोल न्यूज़ डेस्क
मनाली
पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। मनाली पुलिस ने पर्यटन नगरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जबकि कोलकाता व वेस्ट बंगाल की दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि मनाली थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगवाई में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब की एक महिला सेक्स रैकेट चला रही थी। एसएचओ मुकेश गुरुवार को अपनी टीम के साथ इलाका गश्त पर थे। गश्त के दौरान इंस्पेक्टर मुकेश को सूचना मिली कि पंजाब की महिला सेक्स रैकेट चला रही है। मुकेश ने अपनी टीम के साथ मिलकर जाल बिछाया और महिला को मनाली के सिमसा में गिरफ्तार कर लिया। इस महिला कपूरथला पंजाब की रहने वाली है।
ये भी पढ़ें: दिव्यांग आदर्श शर्मा का राज्य स्तरीय खेलों में चयन
महिला के खिलाफ पुलिस में अनैतिक व्यापार निवारण धारा- 370 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। महिला के पास से पश्चिम बंगाल व कोलकाता की महिलाओं को छुड़ाया है। रेस्क्यू की गई महिलाओं ने बताया कि महिला उन्हें साफ-सफाई और झाड़ू पोछा करवाने के बहाने मनाली लेकर आई थी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि उक्त महिला को एफआईआर संख्या 179, 23 धारा-4 और 5 के तहत गिरफ्तार किया है । अनैतिक तस्करी रोकथाम व अधिनियम एवं आईपीसी की 370 और देह व्यापार के इस धंधे में उतारी गई दो महिलाओं को मनाली पुलिस ने बचाया है।