नेहा वर्मा | पोल खोल न्यूज़ डेस्क
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाही लगातार जारी है। इसी दौरान कुल्लू पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 1 किलो 260 ग्राम चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में भुंतर पुलिस की टीम ने जब बजौरा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्होंने एक युवक की तलाशी ली और युवक के कब्जे से 1 किलो 106 ग्राम चरस बरामद की गई। वही चरस के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान मेघ सिंह गांव तराला डाकघर जाओ तहसील आनी के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: राज्यों और विदेशों का रुख करने वाले हिमाचलियों के साथ अब नहीं होगी ठगी
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने जब मणिकर्ण सड़क के हाथी थान चौक पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्होंने दो युवकों की तलाशी ली। दोनों युवकों के कब्जे से 154 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी युवकों की पहचान अंशुल ठाकुर गांव लेहडी डाकघर सरेल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर और दूसरी युवक की पहचान तानिष ठाकुर निवासी कुनलग डाकघर सरकाघाट जिला मंडी के रूप में हुई है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अब पुलिस के द्वारा उन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि नशे से जुड़े अन्य मामलों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ की जा सके।