
एनआईटी हमीरपुर में सोमवार को हुई छात्र की संदिग्ध मौत और नशे के आरोप में गिरफ्तार किए चार आरोपियों में से दो के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में केस रजिस्टर हो चुका है। यही नहीं, इससे बड़ी हैरत की बात यह है कि ये दोनों ही आरोपी रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते है। इन आरोपियों में एक के पिता नायब तहसीलदार बताए जाते है, जबकि दूसरे के कालेज में प्रोफेसर है। सोमवार को पुलिस ने एनआईटी में की गई रेड के दौरान एनआईटी परिसर से कुछ दूरी पर गाड़ी में सवार जिन दो युवकों को 6.98 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है उनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज है। जानकारी के मुताबिक ड्रग पैडलर रजत निवासी रोपा हमीरपुर के खिलाफ वर्ष 2019 में भी एनडीपीएस एक्ट में केस रजिस्टर हुआ था जबकि इशांत राणा निवासी अणुकलां के खिलाफ वर्ष 2021 में सदर थाना हमीरपुर में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया था।
यानी इन दोनों आरोपियों को पहले से ही नशे के साथ नाता रहा है और अब छात्रों को यह जहर मुहैया करवा रहेे थे। रजत जिसे पुलिस मेन ड्रग पेडलर बता रही है उसके बारे में तो यह कहा जा रहा है कि घटना वाली पूरी रात वह तो होस्टल में ही रहा था। पुलिस ने संस्थान के बीटेक तृतीय वर्ष के दो छात्रों वर्णित वर्मा निवासी घुमान तहसील कुमारसैन जिला शिमला तथा वरुण शर्मा निवासी गताधार तहसील संगडाह जिला सिरमौर को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग पैडलर सहित दोनों छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) में केस रजिस्टर किया है। -एचडीएम
तीन छात्रों सहित पांच गिरफ्तार
मंगलवार को सामने आए चरस के एक और मामले में गिरफ्तार छात्र के बाद अब तक संस्थान के तीन छात्रों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में नशे की गिरफ्त में फंसे और भी छात्र पुलिस के हाथ लग सकते है।
पुलिस के डर से होस्टल के कमरों में सेंट का छिडक़ाव
जानकारी के मुताबिक एनआईटी में छात्र की मौत के बाद जब पुलिस टीम ने संस्थान में दस्तक दी और होस्टलों में सर्च आपरेशन चलाया तो कुछ होस्टलों में छात्रों ने परफ्यूम का छिडक़ाव कर दिया। दरअसल इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि होस्टलों में छात्र जो धूम्रपान से लेकर अन्य नशे करते है उसकी गंध पुलिस को न आ जाए। पुलिस कर्मी भी हैरान थे कि कमरों में परफ्यूम की गंध क्यों है। इसके अलावा हडवड़ाहट में कमरों से बाहर शराब की बोलतें और सिगरेट की डिब्बियां भी फेंकी गई। मंगलवार को विध्यांचल होस्टल के बाहर झाडिय़ों में जो चरस मिली है उसे देखकर भी ऐसा ही लग रहा है कि किसी ने फटाफट बाहर फेंका होगा।