
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
इसके लिए आइस स्केटिंग क्लब शिमला ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शिमला आइस स्केटिंग रिंक में रेफ्रिजरेशन प्लांट और आवश्यक मशीनें लगाकर बर्फ जमाने की योजना है। इसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) बजट मुहैया करवाएगा। अभी तक रिंक में दिसंबर से प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। यह सब तापमान पर निर्भर करता है। कई बार बादल छाने पर बर्फ पिघल जाती है। क्लब के महासचिव मनप्रीत सेंबी ने कहा कि यहां ऑल वैदर आइस स्केटिंग रिंक बनाने की योजना है। अगर रेफ्रिजरेशन प्लांट लगता है तो 12 माह बर्फ जमाई जा सकेगी। एडीबी से मिलने वाले बजट से रिंक का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसकी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगले साल के मध्य तक यह रिंक ऑल वैदर स्केटिंग रिंक बन जाएगा।
ऑल वैदर स्केटिंग रिंक में सुविधाएं
करोड़ों की लागत से एडीबी की फंडिंग से बनाए जाने वाले ऑल वैदर स्केटिंग रिंक में बर्फ जमाने के लिए रेफ्रिजरेशन प्लांट से कभी भी रिंक में बर्फ जमाई जा सकेगी। इसमें चेंजिंग रूम, रिंक, रेस्तरां, सहित अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्केटिंग सुविधा मुहैया करवाए जाने की योजना है। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार क्लब स्केटिंग संबधिी कोई फीस नहीं बढ़ाएगा। सीनियर वर्ग की 3,000, कप्पल की 3500 और जूनियर वर्ग के स्केटर्स के लिए पूरे सीजन की 1,800 फीस रहेगी। स्केट्स की जूनियर वर्ग के लिए 1,200, सीनियर वर्ग के लिए स्केट्स का 1,500 रुपये किराया रहेगा। क्लब ने योजना बनाई है कि 25 से 31 दिसबर तक रिंक में कार्निवल और विभिन्न स्पर्धाएं होंगी। नव वर्ष के लिए भी विशेष कार्यक्रम की योजना है।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर और बिलासपुर को रेललाइन से जोड़ने के लिए रेलवे विभाग का सर्वे कार्य शुरू
बादल छाने से रिंक में नहीं जम पाई बर्फ
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग करने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा। आसमान में छाए बादलों के कारण के कारण रिंक में जमी बर्फ शुक्रवार को पिघल गई। इस कारण ट्रायल भी नहीं हो पाए। रिंक में बर्फ की तीन से चार परतें जमने पर ही स्केटिंग ट्रायल संभव होगा।
नारकंडा में 3 महीने आइस स्केटिंग, 9 महीने रोलर स्केटिंग
उधर, स्कीइंग के लिए विश्व प्रसिद्ध शिमला जिले के नारकंडा में घूमने आने वाले सैलानी अब जल्द यहां आइस स्केटिंग और रोलर स्केटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। रिंक में सर्दी के तीन महीने में आइस स्केटिंग और बाकी 9 महीने रोलर स्केटिंग करवाई जाएगी। इसके लिए यहां स्केटिंग रिंक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने रिंक का शिलान्यास किया। रिंक के निर्माण पर 37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 27 लाख रुपये पहले से मंजूर थे। 10 लाख देने की घोषणा शुक्रवार को की।
विधायक ने कहा कि 15 साल पहले रिंक के निर्माण का सपना संजोया था। पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स ने इसके लिए बजट भी मंजूर करवाया था, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया। इसकी वजह वन विभाग से एनओसी न मिलना रही। विधायक बनने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ इसके संबंध में बैठक की और जो काम 15 साल से लटका था, उसे कुछ घंटों में निपटा दिया। ठियोग को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और आने वाले दिनों में नारकंडा पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर अलग छाप छोड़ेगा। मनाली से ज्यादा पर्यटक यहां आएंगे। पर्यटन स्थल के रूप में नारकंडा को और विकसित करने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट लाने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्रियों से इस सिलसिले में उनकी बात हुई है।