
दीक्षा ठाकुर | हमीरपुर
शिमला के इनडोर और आउटडोर स्टेडियम में दो दिवसीय दिव्यांगों की खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें जिला हमीरपुर से 20 दिव्यांग खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने 12 मेडल हासिल किए।जिसमें 3 गोल्ड तीन सिल्वर और 6 ब्राउन मेडल हासिल हुए।
इस दौरान कमल राज सिंह ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल व मालवीय ने 100 मीटर और 400 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया। पहचान संस्था के शुभम, सुपर्व और आदर्श ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। पहचान संस्था के ही अभिषेक ने 100 मीटर और 400 मीटर रेस में ब्राउन मेडल तथा शिवा और स्वामी ने 100 मीटर तथा 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीते है।
ये भी पढ़ें: टौणी देवी की रूचि शर्मा ने राज्यस्तरीय संस्कृत श्लोकोचारण में हासिल किया तृतीय स्थान
आशीष संगठन के प्रधान राजेंद्र सिंह व सेक्रेटरी अनिल कुमार शर्मा तथा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा और पहचान संस्था की अध्यक्षा चेतना शर्मा ने सभी बच्चों को बधाई दी। एनजीओ के सभी सदस्यों अमनदीप ,सुनीता ,सुमन शर्मा जीवना व परीजनो ने भी सभी बच्चों को बधाई दी।