
नेहा वर्मा | पोल खोल न्यूज़ डेस्क
बिलासपुर
गोबिंद सागर झील में 25 दिसंबर से पर्यटकों के लिए ट्रायल बेस पर पैडल बोट, शिकारा और मोटर बोट चलाई जाएगी। फोरलेन के मंडी भराड़ी पुल के पास झील में 15 दिन तक ट्रायल चलेंगे। गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरणों के सहित गोबिंद सागर झील में ट्रायल के तौर पर 15 दिन तक अलग-अलग बोट चलाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: रेलगाड़ी में रोमांच जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक का सफर महज तीन घंटे में
ट्रायल सफल रहने और पर्यटकों के रूझान को देखते हुए झील में बड़े स्तर पर पर्यटन गतिविधियां शुरू की जाएंगी। बता दें कि पर्यटन विभाग ने मंडी-भराड़ी फोरलेन पुल से लुहणू तक गोबिंद सागर झील को पर्यटन गतिविधियों के लिए अधिसूचित किया है। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के सराज अख्तर, निर्मला राजपूत, ईशान अख्तर, हेमराज ठाकुर, अन्वेषण शर्मा, सिस्टा गौतम, चिंता देवी, अभय पराशर, सचिन शर्मा मौजूद रहे।