
पोल खोल न्यूज़ | लाहौल स्पीति
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लाहौल उपमंडल के तहत जाहलामा में एक गाड़ी सड़क से करीब 220 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही लाहौल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांगी से कुल्लू आ रही एक टाटा सफारी गाड़ी जाहलामा में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। जिसमें तीन लोगों के मौके पर ही मौत हो गई। इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जिसमें चंबा जिले के पांगी निवासी राकेश कुमार, चंद्रो देवी और एक अन्य युवक सवार था। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें: दाद, फफोले और छाले के लिए देश में वैक्सीन तैयार
इस दौरान एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतक में एक मर्चेंट नेवी में कार्यरत भी बताया जा रहा है, जिसका पता लगाया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।