पोल खोल न्यूज़ | शिमला
पहाड़ों की रानी शिमला के लिए तीन दिनों में 37,000 से अधिक गाड़ियों ने प्रवेश किया। सोमवार को 10,000 के करीब गाड़ियों की आवाजाही कालका-शिमला नेशनल हाईवे से हुई है। ऐसे में हाईवे पर गाड़ियों की काफी अधिक संख्या देखी गई। हालांकि, मौसम खराब होने की वजह से हिमाचल में आए पर्यटकों के हाथ मायूसी लगी, बावजूद इसके लोगों ने प्रदेश का रुख किया है।
वहीं, सनवारा टोल प्लाजा मैनेजर भवानी सिंह ने बताया कि बीते तीन दिनों से कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर गाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ। दिनभर हजारों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होने से राहगीरों को सड़क क्रॉस करने के लिए काफी इंतजार भी करना पड़ा। सोमवार को भी करीब 5576 गाड़ियां शिमला से चंडीगढ़ की ओर निकली। जबकि 4424 गाड़ियों ने सनवारा टोल से शिमला की ओर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रुख किया।
वहीं, इस बीच प्रवेश द्वार परवाणू के टोल बैरियर पर भी वाहनों को लेकर लंबी कतारें देखने को मिली। उधर, जाम से निपटने के लिए भी पुलिस प्रशासन ने इस बार बेहतरीन इंतजाम किया। पूरे हाईवे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। साथ ही हुडदंग मचाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस हाईवे पर नजर बनाए हुए है।