रजनीश शर्मा । हमीरपुर
इस बार भी मकर संक्रांति की रात मां कांगड़े वाली का गुणगान होगा और 80 किलो देशी घी को 101 बार पानी से धोकर मक्खन तैयार कर मां बज्रेश्वरी कांगड़ा का श्रृंगार होगा।
नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में जिला स्तरीय घृत मंडल पर्व मनाने को लेकर लेकर प्रशासन द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक 80 किलो देशी घी मंदिर में दान के रूप में आ चुका है। एमएम हर साल की तरह इस बार भी मकर सक्रांति की रात महामाई के गुणगान का आयोजन किया जाएगा, जिसके आयोजन का जिम्मा माता के एक श्रद्धालु द्वारा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: Temple Of Himachal : तिब्बती पैगोडा शैली की वास्तुकला में निर्मित यह शानदार मंदिर
खूबसूरत फूलों और लाइटों से सजाया जाएगा मंदिर
जल्द ही माँ का गुणगान करने आने वाले कलाकारों का चयन कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मां श्री बज्रेश्वरी देवी की पिंडी तथा क्षेत्रपाल भगवान पर मक्खन का लेप चढ़ाकर फल और मेवों से मां की पिंडी का श्रृंगार किया जाएगा। घृत पर्व को लेकर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया जाता है। कई वर्षों से चले आ रहे इस पर्व में स्थानीय व बाहरी राज्यों के श्रद्धालु इस पर्व को देखने व माथा टेकने आते हैं। याद रहे कि पुजारी वर्ग द्वारा ठंड के बावजूद देशी घी को शीतल जल में एक सौ एक बार धोकर मक्खन बनाने के दौरान हाथ सुन्न से हो जाते हैं।
भक्तों में बांटा जाता है पिंडी पर चढ़ा माखन
वरिष्ठ पुजारी पंडित उमेश शर्मा ने बताया कि माता की पिंडी पर चढ़ाए जाने वाला मक्खन बाद में श्रद्धालुओं व बाहर से आने जाने वाले लोगों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पिंडी पर चढ़ाया गया यह मक्खन रूपी घी कई बीमारियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होता है और यह प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से चली आ रही है। बज्रेश्वरी देवी जी का मंदिर 51 सिद्धपीठों में से एक माना जाता है। मां बज्रेश्वरी देवी के दर्शनों के लिए यहां पूरे भारत से श्रद्धालु आते हैं।
ये भी पढ़ें: Taste Of Himachal : टमाटर की खट्टी मीठी चटनी, खाने का बढ़ेगा स्वाद
बज्रेश्वरी के कपाट खुलते ही भक्तों की उमड़ी भीड़
पर्यटन सीजन के चलते प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ पर्यटन नगरकोट माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर का भी रुख कर रहे हैं। वहीं, सोमवार को मंदिर के कपाट खुलते ही बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु मां के दर्शन कर रहे थे। शनिवार, रविवार और सोमवार को बाहरी राज्यों एवं स्थानीय लोगों ने मां के दर्शन किए। बीते दिनों छुट्टियों के चलते पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु मां के दर से शीश नवा रहे हैं। मंदिर बाजार सहित अन्य बाजारों में भी काफी रौनक देखने को मिली।