रजनीश शर्मा। हमीरपुर
उपतहसील गलोड़ के तहत आने वाले बुधवीं चौक पर स्थित सिलाई मशीनों की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। यह दुकान सुरजीत सिंह पुत्र घुंगर सिंह निवासी गांव बुधवीं की है। दुकान के अंदर बिक्री के लिए रखी मशीनें और सिलाई का कपड़ा जल कर राख हो गया है। इससे दुकान मालिक का लाखों का नुकसान हो गया है।
सुबह के समय जब लोग सैर करने के लिए निकले तो उन्होंने दुकान से धुआं निकलता हुआ देखा और इसकी सूचना दुकान के साथ लगते स्थानीय घरों के लोगों को दी। सूचना मिलते ही दुकानदार यहां पर पहुंचा। पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित है। दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
पड़ोस के लोगों ने अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। सुरजीत की बेटी भी अपने पिता के साथ दुकान में सिलाई का काम करती थी। हमीरपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियं भी घटनास्थल पर पहुंचीं, मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
तहसीलदार गलोड़ केशव कुमार और पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार अत्री भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, क्योंकि दोनों ही अधिकारी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रहते हैं। तहसीलदार गलोड़ केशव कुमार ने बताया कि परिवार को 5,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है और पटवारी को अन्य सारे सामान का आकलन करने को कहा गया है।
परिवार को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी। स्थानीय पंचायत प्रधान संजीव कुमार शर्मा ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रशासन से शीघ्र परिवार को सहायता राशि देने का आग्रह किया है।