रजनीश शर्मा। हमीरपुर
ऊना
प्रदेश भर में पैदा हुए तेल के संकट के मध्य इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) प्लांट पेखूबेला से राहत की खबर आई। यहां मंगलवार सुबह पुलिस सुरक्षा के बीच कुछ स्थानीय पेट्रोल पंप के टैंकर पेट्रोल-डीजल से भरे गए। इस दौरान हड़ताल पर बैठे ट्रक चालकों की ओर से उनका विरोध न किए जाने के बाद प्रदेश भर से पेट्रोल पंपों के टैंकरों को तेल की आपूर्ति के लिए बुलाया गया। हालांकि पेट्रोल पंपों के निजी टैंकरों के चालकों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे ड्राइवरों ने रोष जरूर जताया, लेकिन उन्होंने कहा कि हम किसी को रोकेंगे नहीं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम छह बजे तक 165 तेल के टैंकर सप्लाई लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों को रवाना हो गए, जबकि 19 टैंकरों में तेल भरा जा रहा है, जिन्हें देर रात रवाना किया जाएगा। उधर, गैस सिलेंडर की कमी को दूर करने के लिए भी 28 गाड़ियां आईओसीएल बॉटलिंग प्लांट मैहतपुर से रवाना हो गई हैं। बुधवार को सिलेंडर की आपूर्ति में गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
दूसरी ओर ऊना जिला में जिन पेट्रोल पंप संचालकों के पास अपने तेल के टैंकर हैं, वहां दिन में ही पेट्रोल और डीजल की खेप मंगवा ली गई। इससे कुछेक पेट्रोल पंप में वाहन चालकों को तेल मिलने से राहत तो मिली, लेकिन तेल भरवाने के लिए आधे से एक घंटे का इंतजार करना पड़ा। वहीं पुष्टि करते हुए एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक 165 तेल के टैंकरों को रवाना किया जा चुका है। करीब 19 गाड़ियां और रवाना होनी है। उन्होंने कहा कि टैंकरों की आवाजाही किसी तरह से प्रभावित नहीं हुई।
कानून के दायरे में रहें ट्रक चालक: एसपी
पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर मंगलवार को हड़ताल पर बैठे ट्रक चालकों से बातचीत करने पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालकों से कहा कि उनकी हड़ताल पहले ही चार दिन की हो चुकी है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही। उन्होंने कहा कि उनकी मांग सरकार तक पहुंच चुकी है। अब उन्हें हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए। लेकिन ट्रक चालकों से ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। इस पर एसपी ने ट्रक चालकों को दो टूक कहा कि आप हड़ताल जारी रखना चाहते हैं तो इस बात ख्याल कि कानून न टूटे।