रजनीश शर्मा । हमीरपुर
भोरंज के पपलाह गांव में खेतों में काम कर रहे एक व्यक्ति पर हमला किया गया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां निकाली गई। शिकायत भोरंज थाने में दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मिली जानकारी के तहत ओंकार चंद पुत्र गंगा राम गांव पपलाह डाकखाना भरेडी ने पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका अपने पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद है । जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो उनके पड़ोसी पुरुषोत्तम लाल, कांता देवी, शेर सिंह प्रेम कुमारी और उनके बहू बेटा मौका वारदात पर पहुंच गए। उसे जाति सूचक शब्दों से गालियां निकाली तथा जान से मारने की धमकी दे डाली । शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 03/2024, दिनांक 2 जनवरी धारा 504,506,34 आईपीसी तथा सेक्शन 3(1) (r) 3(1) (s) एससी एसटी एक्ट में दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।