कहा, अनुराग करोड़ों की विकास योजनाएं ला रहे हिमाचल के लिए
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सरकार बने अब एक साल से भी ज़्यादा का समय हो गया है। इसलिए सरकार को भाजपा को कोसने के बजाय प्रदेश के विकास पर स्वयं को फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा आज जो भी विकास हिमाचल में हो रहा है उसका श्रेय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है। अनुराग ठाकुर करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं केंद्र से हिमाचल में ला रहे हैं । उन्होंने कांग्रेस सरकार से कहा कि अब जनता से झूठ बोलना छोड़ विकास ओर ध्यान दें।
ये भी पढ़ें: आम हिमाचली के प्रति संजीदा एवं संवेदनशील हैं सीएम सुक्खू : रोहित शर्मा
अर्चना चौहान ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था का मज़ाक़ बना रखा है। व्यवस्था परिवर्तन में आज ऐसे स्थिति है कि ‘धरना दो और वेतन लो’। क्या इसी तरह की व्यवस्था परिवर्तन की बात शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ाने से लेकर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं को छीनने के अलावा और कोई भी काम इस सरकार द्वारा नहीं किया गया है। आज भी यही क्रम जारी है। कभी बिजली बर्ड तो कभी परिवहन निगम के कर्मचारी अपने वेतन की माँग के लिए सड़कों पर उतरते हैं तो कभी धरना देने की धमकी देते हैं। प्रदेश को इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन नहीं चाहिए जो काम के बदले वेतन भी नहीं दे।