
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के अवाहदेवी पुलिस चौकी के तहत समीरपुर पंचायत के संगरोह गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में भोरंज पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज़ हो चुकी है। FIR No. 207/2023 24 अक्टुबर को धारा 451, 323, 506 IPC के तहत दर्ज हुई है। वीडियो मे एक महिला के साथ बेदर्दी से मारपीट की गई है। वीडियो में चीखने और चिल्लाने की आवाज भी है। पुलिस ने मारपीट में घायल महिला का मेडिकल करवा कर कानूनी कार्यवाही अमल में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।