पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा
दिसंबर का वेतन न मिलने से टांडा मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मियों ने प्रिंसिपल डॉक्टर भानु अवस्थी को ज्ञापन सौंप कर चेताया है कि जब तक वेतन की अदायगी नहीं की जाएगी। तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव हरवंश लाल ने बताया कि दिसंबर महीने का वेतन अभी तक जारी न होने से कर्मचारी परेशान हैं।
ये भी पढ़ें: अब चॉकलेट करेगी बच्चों का कुपोषण दूर, बच्चों को सेहतमंद बनाने में मिलेगी मदद
जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा सफाई कर्मी काम पर नहीं लौटेंगे। बताते चलें कि वर्तमान में अस्पताल में 240 सफाई कर्मी तैनात है। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम में एक-एक सफाई कर्मी तैनात किया गया है, लेकिन हड़ताल के कारण कांगड़ा के सबसे बड़े अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। आने वाले दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ सकती है। गंदगी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर सफाई न हुई तो संक्रमण के कारण अन्य बीमारियों से भी जूझना पड़ सकता है।
वहीं, प्राचार्य डॉ भानू अवस्थी ने बताया कि सफाई कर्मियों के वेतन का मामला है। विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं यथावत जारी हैं।