हजारों की संख्या में रामभक्त दे रहे 22 जनवरी का निमंत्रण
500 से अधिक मंदिरों में 22 को होगी पूजन-अर्चना का कार्यक्रम, लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिला में जनमानस में अपार हर्ष और उत्साह का वातावरण है । हमीरपुर जिला संगठनात्मक दृष्टि से 10 इकाइयों में विभाजित है। जिला में हजारों की संख्या में राम भक्त पूरे जिला वासियों को अयोध्या जी से आए हुए पूज्य अक्षत के निमंत्रण के साथ अपने नजदीक के मंदिर में 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं ।
22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए हमीरपूर जिला से 4 महानुभावों को निमंत्रण गया हैं, जिनमे दयोटसिद्ध के महंत परम पूज्य राजेन्द्र गिरी जी महाराज, परम पूज्य महंत सर्वेश्वर नंद सरस्वती जी महाराज, पदमश्री कुलतार सोनखले, पदमश्री विजय शर्मा का नाम शामिल हैं।
विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रांत के सह मंत्री पंकज भारतीय ने बताया कि हमीरपुर जिला में अब तक छोटी बड़ी मिलकर 43 से अधिक शोभायात्राएं निकली जा चुकी है । 20 से 22 जनवरी के बीच कुछ और शोभा यात्राये प्रस्तावित हैं । जिला की 10 इकाइयों में एक लाख 15 हजार 800 से अधिक घरों में 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता जोकि विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राष्ट्र सेविका समिति, हिन्दू जागरण, मजदूर संघ, किसान संघ, भारतीय जनता पार्टी, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़े है, घर घर जाकर परम पवित्र श्री अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र और पत्रक बाँट रहे है। यह सभी कार्यकर्ता अपने घरों के समीप के मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हो उसकी तयारी भी कर रहे हैं।
भारतीय ने बताया कि 22 जनवरी को भव्य माह दीपावली का आयोजन पूरे भारत वर्ष में किया जाएगा। प्रभु श्री राम जब 14 वर्ष के वनवास के बाद लोटे थे तो दीपावली आयोजित कि गई थी, इस बार तो इंतजार 500 साल का है, जनमानस अपने आराध्य के लिया अपना सब कुछ लुटाने को तत्पर है। इसी क्रम में जिला के 500 से अधिक मंदिरों में 22 जनवरी को आरती, पूजन-कीर्तन का कार्यक्रम रहेगा। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर भंडारे भी आयोजित किए जाएंगे।
कई मंदिरों में अयोध्या जी से चल रहे कार्य क्रम का सजीव (लाइव) प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अगले चरण में अयोध्या दर्शन का भी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए रहेगा।