
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
टौणी देवी क्षेत्र का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां की सड़कों और गलियों पर आवारा कुत्तों का आतंक न हो। यहां आलम यह है कि दिन में भी लोग अकेले घर से बाहर निकलते हुए डरते हैं। क्योंकि जिस भी गली-मोहल्ले से निकालो तो यह आवारा कुत्ते राह चलते लोगों को काटने को पीछे दौड़ते हैं और दो पहिया वाहनों के पीछे भौंकते हुए दौड़ने से कई लोग सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
झनिक्कर में एक बच्चे को कुत्ते ने काटा
साथ लगते गांव झनिक्कर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूं तो लोग इन्हें पालतू कुत्ता मानते हैं लेकिन नियमों के तहत इनमें से एक भी कुत्ते का रजिस्ट्रेशन पंचायत में नहीं हुआ है। पिछले चार दिन में में डाॅग बाइट का एक मामला सामने आ चुका है। कोल्हूसिद्ध गुफा तक आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा सकते हैं, जो कि राहगीरो और वाहन चालको के पीछे काटने को पड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें: सर्वर डाउन, नहीं मिल रहा सरकारी राशन, बुधवार दोपहर तक समस्या हल होने के आसार
पंचायत में दर्ज करवाएंगे शिकायत
इस बारे झनिक्कर गांव के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आवारा कुत्तों की शिकायत शीघ्र ही ग्राम पंचायत में की जा रही है ताकि पशुपालन विभाग और प्रशासन इस पर एक्शन लेकर आम लोगों को राहत दे सके।
शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही : रविंद्र ठाकुर
उधर पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर का कहना है कि अभी इस बारे कोई शिकायत पंचायत में नहीं आई है। शिकायत मिलने पर नियमों के तहत कार्यवाही होगी।