पोल खोल न्यूज़ | शिमला
अब तक की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में मुख्य आरोपी सुभाष ने कुछ निजी कपंनियों के साथ शेयर मार्केट में भी करोड़ों रुपए का निवेश किया है। पुलिस निजी कपंनियों से भी रिकाॅर्ड जुटा रही है। अब तक की जांच में मास्टरमाइंड सुभाष की 6 संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। आरोपी ने लोगों से धोखाधड़ी कर पंजाब के जीरकपुर में करोड़ों की संपत्ति खरीदी है। वित्तीय जांच में एसआईटी हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। आरोपी के सभी बैंक खातों की भी पड़ताल पूरी हो चुकी है। वहीं इस घोटाले में लाखों और करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाने वाले एजेंटों से पूछताछ का दौर भी जारी है।
ये भी पढ़ें: आज सीएम सक्खू भोरंज में लगाएंगे शिलान्यासों और लोकार्पणों की झड़ी, बस्सी के शंभू ताल में बनेगा नया बस स्टैंड
हालांकि अधिकतर एजेंट खुद को निर्दोष बता रहे है। तर्क दे रहे हैं कि उन्होंने भी किसी के कहने पर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया। ऐसे में जब अच्छा रिटर्न मिलने लगा तो धीरे-धीरे अन्य लोगों को भी निवेश के लिए कहा। उन्हें मालूम नहीं था कि यह एक घोटाला है, जिसके जाल में वह भी फंस चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 2,500 करोड़ रुपए के इस घोटाले में अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। एसआईटी इन दिनों एजेंटों के वित्तीय संबंधित रिकाॅर्ड खंगालने में जुटी है।