पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल सरकार ने हिमाचल में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कसरत तेज कर दी है। हिमाचल में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल चार दिवसीय दौरे पर दुबई गया है। बताते चलें कि दुबई से करीब 6,000 रुपए का निवेश लाने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, हिमाचल उद्योग विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा सहित 12 अधिकारियों और फार्मा कंपनियों के मालिक, कंसल्टेंट दुबई के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान 743 औद्योगिक घरानों के साथ बैठकें होंगी। फार्मा उद्योगपतियों को हिमाचल में निवेश करने का न्योता दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर विधानसभा की जनता खुद को ठगा हुआ कर रही है महसूस: नवीन शर्मा
जानकारी के लिए बता दें कि एक फरवरी तक प्रतिनिधिमंडल दुबई के दौरे पर रहेगा। प्रदेश सरकार का मानना है कि दुबई में अर्न्स्ट एंड यंग एलएलपी, कैप्सा हेल्थकेयर, लीडर हेल्थकेयर एफजेडसीओ, 3बी साइंटिफिक जीएमबीएच, निंगबो फोयोमेड मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स कंपनी लिमिटेड, 3डी माइक्रोप्रिंट जीएमबीएच, 6जी हेल्थ इंस्टीट्यूट जीएमबीएच, बायोबेस मेहुआ ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, केयरस्ट्रीम हेल्थ एसए, ओलंपस एमईए एफजेड एलएलसी, इनवाकेयर एक्सपोर्ट, नेवेना लेसकोवैक, कैनन मेडिकल सिस्टम्स कॉर्पाेरेशन, फ्रेसेनियस-काबी मिडिल ईस्ट एफजेड-एलएलसी, कार्ल जीस मेडिटेक एजी, एलेक्टा इंस्ट्रूमेंट एबी के अलावा अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
बताते चलें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी दुबई जाकर उद्योगपतियों के साथ बैठक कर चुके हैं। अब प्रदेश सरकार की ओर से उद्योग विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। हिमाचल में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों को कई रियायतें दी जाएंगी।