जानकारी के अनुसार शनिवार रात को पुबोवाल में वन विभाग की टीम की ओर से नाका लगाया गया था। रविवार तड़के करीब तीन बजे एक गाड़ी जंगल की तरफ से आई। गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी में सवार तीन लोग भाग गए। गाड़ी को रोककर उसकी जांच की गई तो इसमें खैर के मोछे लदे हुए पाए गए। गाड़ी के चालक की पहचान रमन जोशी, निवासी सिंगा, तहसील हरोली, जिला ऊना के तौर पर हुई। गाड़ी के चालक ने बताया कि खैर के मोछे लादने के लिए उसे राजा, बग्गु और रविंद्र सभी निवासी बालीवाल ने बुलाया था। इसके बाद वन विभाग ने मामले की शिकायत पुलिस के पास दी। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है। यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी कहीं पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम तो नहीं देते थे।