Diksha Thakur | Hamirpur
सर्दियों में सुबह नाश्ते में गर्मा गर्म पराठे हरी, लाल चटनी और दही के साथ खाने को मिल जाए तो दिन बन जाए। इस मौसम में कई तरह के पराठे बनाकर आप खा सकते हैं। लेकिन मूली के पराठे स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी हेल्दी है। खासकर पेट की सेहत को दुरुस्त रखता है। आप ऑफिस, स्कूल इसे लंच बॉक्स में पैक करके भी ले जा सकते हैं। मूली के पराठे की रेसिपी आसान भी है। आप भी चाहते हैं इस पराठे को ट्राई करना तो यहां से जानिए इसकी सामग्री और बनाने का तरीका।
आवश्यक सामग्री
- आटा- 4 कप
- मूली- 2 कद्दूकस किया हुआ
- अदरक- 1 टुकड़ा कटा हुआ
- धनिया पत्ती- कटी हुई 1 बड़ा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- भुना जीरा पाउडर- आधा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
- अजवायन-1/4 छोटा चम्मच
- हरी मिर्च- 2-3 कटी हुई
- घी या तेल- पराठा सेकने के लिए
ये भी पढ़ें: Cryptocurrency Fraud : 46.52 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड, शिमला के 14 लोग हुए शिकार
बनाने का तरीका
- फ्रेश मूली लें, इसे अच्छी तरह से साफ करके कद्दूकस कर लें.
- आटा में थोड़ा सा तेल और नमक डालकर मिक्स करें.
- अब पानी हल्का-हल्का डालते हुए गूंद लें. आटा बहुत गीला या सख्त ना गूंदें.
- अब अदरक, हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च को बारीक काटकर अलग रख दें.
- कद्दूकस किए हुए मूली से पानी खूब छोड़ेगा, क्योंकि मूली में पानी की मात्रा अधिक होती है.
- पानी अच्छी तरह से हाथों से दबा-दबा कर निकाल लें वरना पराठा सही से नहीं बन पाएगा.
- अब इसे एक अलग बर्तन में डाल दें. इसमें हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अजवायन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इसमें नमक डाल दें.
- पराठे के लिए स्टफिंग की सामग्री तैयार है. आप चाहें तो मूली को भूनकर भी भरावन तैयार कर सकते हैं. इससे पानी भी अच्छी तरह से सूख जाएगा.
- अब आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें. एक लोई को हाथों से गोलाकर बनाते हुए बीच में तैयार मूली का भरावन डाल दें.
- इसे अच्छी तरह से धीरे-धीरे बेल कर गोल शेप दें. गैस चूल्हा पर तवा रखें.
- अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो बेला हुआ एक पराठा डालकर सेकें.
- दोनों तरफ पलट कर घी या तेल लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें.
- ऐसी ही सभी लोइयों से पराठे बेलकर सेकते जाएं.
- नाश्ते में गर्मा गर्म मूली के पराठे का लुत्फ आप लाल सॉस, हरी चटनी, दही, अचार के साथ उठा सकते हैं.