
मुंडखर : घर के पास काम कर रहा था रजनीश, पंकज आया और कर दिया गाली गलौज, एफआईआर दर्ज
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर जिला के भोरंज थाना के अंतर्गत गाली गलौज करने पर एक मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी अनुसार रजनीश कुमार पुत्र शंकर दास ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह गांव संमकरी डाकखाना मुंडखर का रहने वाला है। जब वह अपने घर के पास काम कर रहा था तो पंकज चौहान पुत्र जगदीश चंद उसके पास आया।
पंकज बिना किसी कारण उसके साथ हाथापाई और गाली गलोज करने लग पड़ा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एफआईआर नंबर 22/2024 दिनांक 06 फरवरी को आईपीसी की धारा 341,323,504,506 के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।