पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के अंतर्गत गलोड़ की ग्राम पंचायत लहड़ा के पंचायत कार्यालय में एक मामले को लेकर चल रही जांच के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई और बाद में यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई। पंचायत प्रधान निशा देवी ने लहड़ा पंचायत के तीन पूर्व सेवानिवृत्ति लोगों पर उनके साथ हाथापाई और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा भी पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के चलते एचआरटीसी बसों के चंडीगढ़-दिल्ली के बीच बदले रूट
वहीं, इस दौरान पंचायत प्रधान निशा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नादौन ब्लॉक से पंचायत निरीक्षक एक मामले की जांच के लिए पंचायत कार्यालय आए थे। इसमें तीन लोग विनोद कुमार, राजकुमार पुत्र और पूर्व प्रधान राकेश कुमार को बुलाया गया था। जब इन तीनों की सुनवाई पंचायत निरीक्षक कर रहे थे तो इस दौरान कुछ अन्य लोग भी वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लग पड़े। पंचायत प्रधान ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनकी सास को गाली निकाल दी और देखते ही देखते दोनों तरफ से तनाव बढ़ गया।
वहीं, शिकायत पत्र में प्रधान ने लिखा है कि लहड़ा गांव के जयपाल को जब पूछा कि आप गालियां क्यों दे रहे हैं तो उसने उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और अन्य दो लोगों पर भी पंचायत प्रधान ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। पंचायत प्रधान निशा ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बड़ी मशक्कत के बाद इन तीनों से बचाया। वहीं, इस मारपीट में उनके हाथों की चूड़ियां भी टूट गई।
ये भी पढ़ें: राज्य वन विकास निगम के वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची ने किया शुभारंभ
वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से त्रिलोकनाथ गर्ग, राजकुमार और जयपाल ने भी पंचायत प्रधान निशा देवी व उनके पति राकेश कुमार के ऊपर अभद्र टिप्पणियां करने और उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया। उनके द्वारा पंचायत प्रधान और उनके पति के खिलाफ पुलिस चौकी प्रभारी गलोड़ को शिकायत सौंपी गई।
पंचायत प्रधान निशा देवी ने पुलिस को मौके पर बुला लिया था। खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मारपीट की जांच में जुट गई थी। वहीं, विकास खंड अधिकारी नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि आज पंचायत निरीक्षक एक मामले की जांच करने गए थे। दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में गहमागहमी हो गई थी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा चली गांवों की ओर, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का ‘गांव चलो अभियान” तेज़
वहीं, पुलिस चौकी गलोड़ प्रभारी विनय कुमार अत्री ने बताया कि पंचायत प्रधान के साथ मारपीट करने की शिकायत मिली है। वहीं, प्रतिवादियों की तरफ से भी पंचायत प्रधान व उनके पति के खिलाफ शिकायत मिली है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है।