
कहा : हर गांव का विकास किया जा रहा सुनिश्चित
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर(हमीरपुर)
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 12 लाख 45 हजार रुपए की दूसरी किस्त जारी की है। जिसमें ग्राम पंचायत कक्कड़ में सराय भवन के लिए 1 लाख रुपए, गांव छंब में मुख्य सडक़ से लेकर विक्रम चंद के घर तक रास्ता व सुरक्षा दीवार के लिए 75 हजार रुपए, ग्राम पंचायत पौहंज में महिला मंडल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए डेढ़ लाख रुपए, ग्राम पंचायत सिकंदर में संदीप कुमार के घर के पास सुरक्षा दीवार के लिए 78 हजार 332 रुपए, ग्राम पंचायत ऊहल के गांव लग देवी में एस.सी. बस्ती के लिए एंबुलेंस रोड़ के लिए डेढ़ लाख रुपए, ग्राम पंचायत भेरड़ा में जंजघर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बजरोल में स्कूल बजरोल के टीन शैड के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत भरनांग के बलोंगनी में सुभाष चंद के घर के पास सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख रुपए, आशा देवी के घर के पास 80 हजार रुपए, ग्राम पंचायत कक्कड़ में बौड़ी के सुधार के लिए 50 हजार रुपए, ग्राम पंचायत टप्परे के महिला मंडल झौखर को बर्तन व फर्नीचर के लिए 12 हजार रुपए, ग्राम पंचायत चबूतरा के गुजरेडा़ में सडक़ के निर्माण के लिए 50 हजार रुपए तथा ग्राम पंचायत रंगड़ में महिला मंडल भवन समरियाल के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए शामिल हैं।
जारी प्रैस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हरेक गांव का विकास सुनिश्चित किया गया है तथा धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा उनका एक ही उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिले, जिस पर कार्य किया जा रहा है।