संजय कुमार । ऊहल
हमीरपुर जिला की टौणी देवी तहसील के अंतर्गत कलोह गांव की एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करने पर सुजानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को शिकायत सौंपी कि वह एक शादी में नाच रही थी तो भूपा जोकि गाँव कलोह डाकघर भटेड जिला हमीरपुर का रहने वाला है, उसने शराब पी रखी थी।
ये भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के दूसरे बजट पर आई मिली जुली प्रतिक्रियाएं
भूपा पीछे से आया और उसे पकड़ लिया और प्राइवेट पार्ट को छूने लगा। शिकायत पत्र के मुताबिक जब उसके पति ने इसे रोका तो इसने उनके साथ मारपीट की है। इस मारपीट में भुपे का भाई भी शामिल था।
महिला की शिकायत पर एफआईआर संख्या 16/24 दिनांक 19 फरवरी आईपीसी की सेक्शन 354 ए, 451, 323, 504, 34 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।