रजनीश शर्मा । हमीरपुर
मिसका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल टकौता स्थित भोरंज में साइंस दिवस के उपलक्ष पर इंडिजीनस टेक्नोलॉजी फार विकसित भारत थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। लगभग एक सप्ताह चलने वाली साइंस एक्टिविटीज में विद्यार्थी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
पॉपुलर साइंस टॉक्स बाय स्टूडेंट्स एंड टीचर्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्विज, साइंस एक्टिविटी ओंमिशन लाइफ, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन सेव लाइफ, सेव वाटर एंड से नो टू प्लास्टिक, साइंस मॉडल चार्ट्स एंड प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, डिबेट ऑन थीम बेस्ड, स्टूडेंट टू नो अबाउट द लेटेस्ट डेवलपमेंट इन द फील्ड ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि विषयों पर स्टूडेंट्स की एक्टिविटी देखी गई। इन विज्ञान से जुड़े क्रियाकलापों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बडचढ़कर भाग लिया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बनीं 14 समेत देश की 46 दवाओं के सैंपल फेल
बच्चों द्वारा इन विषयों के अंतर्गत नेचर ह्यूमन बॉडी, स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग, से नो टू प्लास्टिक, सेव एनर्जी सेव वाटर के पोस्टर मॉडल चार्ट बनाए गए। इस वर्ष के थीम के अंतर्गत अभी कुछ साइंस से जुड़ी गतिविधियां बाकी है जो कि 28 फरवरी तक चलेगी। आगामी गतिविधियों में भी अपने कौशल का परिचय देने के लिए विद्यालय के छात्र पूरी तरह से उत्साहित हैं।