
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
सोशल मीडिया पर हिमाचल में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे के बीच राजेंद्र राणा चर्चाओं में है । सच्ची झूठी चर्चाओं को लेकर हर गली नुक्कड़ पर गप्प शप्प सुनने को मिल रही है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा मूक दर्शक बन सारा तमाशा देख रही है। शायद हाई कमान के आदेशों के बाद राणा विरोधी बयान भी भाजपा नेताओं के आने बंद हो गए हैं। कांग्रेस ही आपस में उलझ चुकी है।
पहली चर्चा : राणा हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी
हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा लगातार विजय हासिल करती रही है। धूमल, सुरेश चंदेल और अनुराग ठाकुर इस सीट को लगातार भाजपा की झोली में डालते आए हैं । इसके बावजूद सुजानपुर क्षेत्र में राजेंद्र राणा को हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाने तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जालंधर या चंडीगढ़ भेजने की चर्चाएं जोरों पर है। इन चर्चाओं का बेस क्या है इसे लेकर कोई कुछ नहीं बता रहा । लोकसभा चुनावों से पहले इस तरह की चर्चाएं फैलाकर जहां भाजपा के अंदर बैचेनी पैदा की जा रही है वहीं राणा समर्थक भी असमंजस की स्थिति में है। राजेंद्र राणा कई बार कह चुके हैं कि राजनीति में सभी विकल्प खुले हैं । जो भी फैसला होगा सुजानपुर के हक में होगा। जनता भी राजेंद्र राणा को कह चुकी है कि राजेंद्र राणा जहां जहां , सुजानपुर की जनता वहां वहां । ऐसे में इस तरह की बातों को लेकर चाय की चुस्कियों के बीच खूब बहस भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा से अयोग्य घोषित 6 बागी कांग्रेसी आज सुप्रीम कोर्ट से मांगेगे न्याय, स्पीकर के ऑर्डर को देंगे चुनौती
दूसरी चर्चा : राजेंद्र राणा बनेंगे डिप्टी सीएम
अफवाहों के बीच सोशल मीडिया में हिमाचल में वीरभद्र कांग्रेस की स्थापना हो रही है। यह गठबंधन भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगा जिसमें राजेंद्र राणा डिप्टी सीएम होंगे। हालांकि इस चर्चा में कितना दम है यह तो वक्त ही बताएगा। स्पीकर द्वार अयोग्य ठहराए विधायकों की सदस्यता सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे मिलने या बहाल होने के बाद ही हिमाचल की राजनीति का असली चेहरा सामने आएगा।
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू की सरकार सिर्फ ‘मित्रों की सरकार’ बनकर रह गई : राजेंद्र राणा
फिलवक्त सुक्खू सरकार मजबूत, भाजपा ऑपरेशन लोटस मांग रहा सबूत
हिमाचल की राजनीति के ड्रामें के सातवे दिन फिलहाल सुक्खू सरकार मजबूती से टिकी हुई है । अफवाहों और चर्चाओं के कई दौरों के बावजूद संकट में चल रही सुक्खू सरकार कानूनी विशेषज्ञों और विधानसभा में नंबर गेम के आधार पर टिकी हुई है। भाजपा का हाई लेवल पर चला ऑपरेशन लोटस अभी कामयाब होता नहीं दिख रहा है। जोर आजमाइश के बीच बाजी कौन मार जायेगा , यह एक सप्ताह में क्लियर हो जायेगा ।