
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संत समाज के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन ऊना से हरिद्वार जाने वाली एमईएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डेरा बाबा रुद्रानंद से हेमानंद महाराज, संत रामानंद महाराज सहित डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया मौजूद रहे। संत समाज ने मंत्रोच्चारण भजन गायन कर इस ट्रेन को बड़ी सौगात बताया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें: उपायुक्त ने की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा
अनुराग ठाकुर ने ठीक ऊना रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.50 बजे हरिद्वार ट्रेन को हरी झंडी देते हुए कहा कि डेरा बाबा रुद्रानंद महाराज और संत बाबा बालजी महाराज ने हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन आदि धार्मिक स्थलों के लिए ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसे पूरा करते हुए पहली हरिद्वार ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। जल्द प्रयागराज, उज्जैन महाकाल आदि के दर्शन के लिए आने वाले 10 दिन में शुरू कराया जाएगा। देवभूमि का महाकाल लोक तक जुड़ाव होगा। ट्रेन को मंजूरी मिल गई है। समयसारिणी तय जल्द कर दी जाएगी। रेल विस्तार के साथ ही अन्य राज्यों से हिमाचल की दूरियां कम हुई हैं।
सिकंदर कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री को दिया था प्रस्ताव
राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ऊना-हमीरपुर रेल लाइन और भानुपल्ली-बिलासपुर का मामला उठा चुके हैं। विगत माह उन्होंने रेल मंत्री को ऊना से हमीरपुर तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव दिया था।सांसद ने कहा कि यदि ऊना से हमीरपुर तक रेललाइन बिछाई जाती है, तो इससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी और साथ ही रेलवे की भी बहुत अच्छी आमदनी होगी। उन्होंने कहा था कि वर्तमान में ऊना तक रेल यातायात की सुविधा है। ऊना से हमीरपुर जिला में भी रेललाइन बिछाने की संभावनाएं हैं।