पोल खोल न्यूज । सोनीपत
हरियाणा के नूंह में मंगलवार (5 मार्च) को हरियाणा विद्यालय शिक्ष बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन के एग्जाम में जमकर नकल हुई। तावडू क्षेत्र के चन्द्रावती स्कूल में पेपर में बड़ी संख्या में युवा नकल कराते दिखे। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही किसी ने परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट कर दिया।
इसके बाद छात्रों के साथ आए युवकों ने खुद की जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे स्कूल की दोनों मंजिलों पर बनी खिड़कियों व छतों पर लटक-लटककर नकल की पर्चियां पहुंचाईं।
सोनीपत में हिंदी का पेपर लीक हुआ
इससे पहले, सोनीपत में शनिवार (2 मार्च) को हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का पेपर लीक हो गया। कई परीक्षा केंद्रों के आसपास नकल कराने वालों का जमावड़ा लगा रहा। परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही हाथ से लिखे प्रश्न पत्र लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गए। इसके बाद नकल पहुंचाने का खेल शुरू हुआ।
14 नकलची पकड़े
हालांकि, विभिन्न फ्लाइंग टीमें भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंची, लेकिन नकल कराने व करने वालों पर इनका प्रभाव कुछ देर तक ही नजर आया। 14 स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा गया। इनके पास से अनुचित सामग्री बरामद हुई। इसके बाद इन सभी के यूएमसी बना दिए गए।