
रजनीश शर्मा / संजय कुमार । हमीरपुर
हिमाचल में एनसीपी भाजपा का साथ देगी। एनसीपी अपना कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी। यह बात एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने सुजानपुर में कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी एनडीए का हिस्सा है। इसी पैटर्न पर एनसीपी हिमाचल में भी एनडीए के साथ है।
ये भी पढ़ें: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर का नामकरण शहीद मृदुल शर्मा के नाम हुआ
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सशक्त नेता के रूप में सर्वोपरि है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर पांचवीं बार बीजेपी टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा व उनके पदाधिकारियों ने अनुराग ठाकुर का सुजानपुर में स्वागत किया और लोकसभा उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएँ दी।