17 मार्च को कक्कड़ के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
विद्युत उपमण्डल कक्कड़ के तहत 11 के.वी. बौडू फीडर के अन्तर्गत विद्युत लाईनो की मुरम्मत एवं आवश्यक रख रखाव हेतु 17 मार्च सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले गांव बौडू, टेला, चरियां दी धार, सुखानी, जंदडू, जान टिक्कर, लम्बर दी धार, बडोगे दी धार तथा साथ लगते क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अत: जनता पूर्ण सहयोग करे।