धर्मशाला : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर के अस्थाई कैंपस में पढ़ रही छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आपको बताते चलें कि मंगलवार देर शाम को उक्त छात्रा ने शाहपुर पुलिस थाना में लिखित शिकायत पत्र दिया था, जिसमें लिखा गया था कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक प्रोफेसर ने उसके साथ रेप किया है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया और उसका मेडिकल करवा कर प्रोफेसर को अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मारकंडा के बाद बीजेपी के एक और पूर्व विधायक ने ‘हाथ’ थामने के दिए संकेत
वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी जिला कांगड़ा वीर बहादुर ने कहा कि शाहपुर में जो सेंटर यूनिवर्सिटी का कैंपस चल रहा है वहां पर पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार देर शाम शाहपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर ने उक्त छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद शाहपुर पुलिस थाना के प्रभारी द्वारा इस मामले में अभियोग दर्ज किया गया और प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रोफेसर को अदालत में पेश किया जाएगा और उसे पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की कार्यवाही को पुलिस द्वारा किया जाएगा।
वहीं, ASP वीर बहादुर ने कहा कि आज शाहपुर के सेंटर यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर कुछ छात्रों द्वारा इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के एक टीम मौके पर मौजूद है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे छात्रों को भी पुलिस द्वारा यह बता दिया गया है कि पुलिस ने FIR दर्ज कर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी छात्र को इस मामले में कोई और भी तथ्य पता हैं तो वह पुलिस की जांच में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।