
ऊना : दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग घायल
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में इस खराब मौसम के कारण सड़क हादसे में भी इजाफा देखने को मिल रहे है। ताजा मामला शहर से सटे रामपुर और पनोह से संबंधित है। जहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 9 निवासी पार्षद करनैल सिंह के रूप में हुई है।
स्कूटी स्किड होने हुई घटना
पुलिस ने दोनों हादसों के संबंध में जांच शुरू कर दी है। अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि मध्य रात्रि में करनैल सिंह नरेंद्र पुरी के साथ स्कूटी पर सवार होकर जिला मुख्यालय की तरफ से आ रहे थे और रामपुर में स्कूटी स्किड होने के कारण घायल हो गए। जिनकी उपचार के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल में मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल नरेंद्र पुरी का इलाज जारी है।
एक ही परिवार के तीन लोग घायल
वहीं, दूसरी घटना चंडीगढ़ धर्मशाला नेशनल हाईवे पर हुई। हादसे में सुबह करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनकी पहचान 27 वर्षीय सोनिका, 27 वर्षीय मोनिका और 28 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है। तीनों चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों हादसों के संबंध में केस दर्ज किए हैं। मामलों की जांच शुरू कर दी गई है, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।