
कार सवार तीन लोगों से हेरोइन की खेप बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
हिमाचल प्रदेश की जिला मंडी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 लोगों से 287 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिनों तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बल्ह में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिवालसर देवराज प्रभारी पुलिस चौकी सह एएसआई अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जब बनौण में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे। इस दौरान एक ऑल्टो कार जिसमें ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति बैठे थे। शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो फुट मैट के नीचे 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों में 10 केस पंजीकृत किए गए हैं। इनमें 95 बोतल देसी शराब, 8 बोतल अंग्रेजी शराब और 8.75 लीटर अवैध शराब बरामद की गई हैं। सभी मामले में जांच जारी है।
ये भी पढ़ें :आज का इतिहास : कांग्रेस ने क्रिप्स मिशन के प्रस्ताव को किया था खारिज
वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के तहत पुलिस राज्य भर में समय-समय पर चेकिंग अभियान चला रही है। आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे था। फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है।