
शुभ प्रभात हेल्थ क्लब हमीरपुर का पांच दिवसीय योग सेवा शुरू
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
शुभ प्रभात हेल्थ क्लब का वार्षिक पांच दिवसीय योग शिविर सोमवार से शुरू हो गया । इसका शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष आरएल भारद्वाज ने किया।योग का प्रशिक्षण योगाचार्य सुनील शर्मा प्रदान कर रहे हैं। योग शिविर का आयोजन 21 जून तक किया जाएगा। पहले दिन लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया तथा इसका आयोजन सर्वहित सुधार सभा भवन हमीरपुर भोटा चौक में किया जा रहा है। क्लब के सदस्य भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें सुरेश बजाज, किशोर शर्मा, पुष्पा शर्मा, मनोरमा शर्मा सहित लोग शामिल हैं।क्लब के प्रेस सचिव रविंद्र ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिससे लोगों को योग के प्रति सचेत किया जा सके और लोग स्वस्थ रह सके। आगामी दिनों भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब के अध्यक्ष आरएल भारद्वाज ने शहर के लोगों से योग शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है तथा यह पूरी तरह से निशुल्क है।