संजय कुमार। ऊहल
उपमंडल टोणी देवी के विभिन्न क़सबो उहल, ग्वारडु, पुरली कक्कड़, बनलग, ब जनदरू, आदि मै निजी वाहन चालक अपनी गाड़ियों को टेक्सी के रूप मै प्रयोग कर रहें है। जिस से टेक्सी ऑपरेटरो को समस्या उत्पन्न हो रही है। दूसरी तरफ निजी वाहन चालक सरकार को लाखों रूपये का चूना लगा रहें हैं। उपमंडल के इन क्षेत्रों मै निजी वाहन चालक बेखौफ स्वारियां ढो रहें है। ये निजी वाहन मालिक किसी भी प्रकार का टेक्स अदा नहीं करते और टेक्सी ऑपरेटरो से कम दाम मै स्वारियां ढो रहें है। इन निजी वाहन चालकों पर प्रसासन कोई कार्यवाही नहीं करता। उहल मै टेक्सी चालकों मै जगमोहन सिंह, संजीव ठाकुर, अजय ठाकुर, मुकेश, अनिल, बंटी, हवलदार कुलदीप, निर्मल सिंह, जीवन, बबलू, अनूप की मानें तोह गाड़ियों की किस्तें देना बहुत मुश्किल हो रहा है। महंगाई के इस दौर मै टेक्सी ऑपरेटर काफी परेशान है।उधर चौकी प्रभारी केबल सिंह का कहना है की हमारे पास लिखित कोई शिकायत नहीं आयी है और अगर कोई टेक्सी चालक गुप्त सुचना देता है तोह उचित कार्यवाही अमल मै लायी जाएगी।