
आशीष बताए क्यों दिया इस्तीफा, अब इस्तीफा देकर रो रो कर क्यों मांग रहे वोट : पुष्पेंद्र वर्मा
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
हमीरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र में आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं के दौरान पूछा कि आशीष शर्मा ने इस्तीफा क्यों दिया। उन्होंने फिर पूछा जब इस्तीफे ही दे दिया तो अब रोते हुए क्यों लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि भावना में वह कर अपने वोट नहीं देना है। वोट सोच समझ कर ही देना ताकि हमीरपुर का विकास तेजी से आगे बढ़े। डॉक्टरों पुष्पेंद्र ने कहा कि खुद तो बिके साथ में हमीरपुर की जनता की भावनाओं को भी बेच डाला। अब जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस जनता ने उन्हें अपना कीमती वोट देकर विधायक बनने का सम्मान देकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने की आस लगाई थी उसी जनता की उम्मीदों को निर्दलीय रहे विधायक ने पंद्रह माह में ही कुचल दिया। उन्होंने कहा कि यही नहीं जिला से मुख्यमंत्री होना भी इन्हें रास नहीं आया। मुख्यमंत्री से अपने अवैध कामों को करवाने की कोशिश करते रहे। जब मुख्यमंत्री ने इनके अवैध धंधों पर काम नहीं किया तो उनके भी खिलाफ हो गए।
ये भी पढ़ें: मतदान को बचे 9 दिन, अनुराग ने हमीरपुर में मांगे आशीष के लिए वोट
डॉ पुष्पेंद्र ने कहा कि इस तरह ना वे हमीरपुर की जनता के हो पाए और न ही जिले के मुख्यमंत्री के बन पाए। उन्होंने कहा कि इस तरह हमीरपुर की जनता के काम तक भी नहीं करवा पाए। केवल अपने स्वार्थ की राजनीती करने में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह हमीरपुर की जनता अपने कामों से वंचित चलती रही जबकि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।