धर्मपुर डिपो की खटारा बस है सवारी को कर रही परेशान
पोल खोल न्यूज़ | धर्मपुर
एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो की खटारा बसें यात्रियों को लगातार परेशान कर रही हैं । हद तो तब हो जाती है जब लॉन्ग रूट पर भी खतरा बेस भेजी जा रही है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ से धर्मपुर वाया घुवारी उकली पत्ता अवाह देवी सरकाघाट आ रही धर्मपुर डिपो की बस खरड़ के पास ब्रेकडाउन हो गई। बस खराब होने से करीब डेढ़ घंटे तक सवारियों को दूसरी बस का इंतजार करना पड़ा।
आपको बता दें कि धर्मपुर से जम्मू तथा धर्मपुर से हरिद्वार जाने वाली बसें भी कई बार आधे रास्ते में खराब होने से सवारियों को दूसरी भाषा में बैठकर गंतव्य तक पहुंचाया गया है। लोगों ने मांग की है कि वर्कशाप से पूरी जांच के बाद ही बसों को लॉन्ग रूट पर भेजी जाए। उन्होंने इस बारे परिवहन मंत्री को भी शिकायत कर परिवहन निगम के धर्मपुर डिपो में सुधार की मांग की है।