हमीरपुर से मंडी बाया टौणी देवी, समीरपुर, अवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर बन रहे नेशनल हाईवे नंबर 3 ने लोगों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। बरसात में जगह-जगह की गई खुदाई तथा निकासी नालियां न बनने से एनएच ने झील का रूप ले लिया है। टौणी देवी के नजदीक के बारीं मंदिर, कोल्हू सिद्ध , झनिक्कर और बराड़ा में ऐसे कई स्पॉट बन गए हैं जहां सड़क पर बरसाती पानी एकत्रित हो गया है ।
पानी एकत्रित होने से जहां छोटे वाहनों के आने जाने में दिक्कत पैदा हो रही है। वहीं बरसाती पानी में मच्छर भी खूब पनप रहे हैं । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, एनएच निर्माण कंपनी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से हमीरपुर आवाहदेवी रोड की हालत शीघ्र सुधारने की गुहार लगाई है। करीब 2 साल से अव्यवस्था की शिकार हमीरपुर आवाहदेवी सड़क लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है।