
Himachal : रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ बीडीओ, ग्राम प्रधान से मांगी थी घूस
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
विजिलेंस विभाग की टीम ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में एक बीडीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बीडीओ द्वारा रिश्वत लेने का यह मामला जिला कांगड़ा के परागपुर से सामने आया है। इसकी जानकारी धर्मशाला विजिलेंस विभाग के एसपी बलबीर ठाकुर ने दी है।
एसपी बलबीर ठाकुर ने बताया कि विजिलेंस विभाग को ग्राम पंचायत कंडोआ की ग्राम प्रधान रीना देवी ने शिकायत दी थी। ग्राम पंचायत में कोई निर्माण कार्य होना था. इसको लेकर डीसी कांगड़ा ने राशि दी थी। डीसी ने निर्माण कार्य के लिए 1.05 लाख रुपये की राशि को अप्रूव किया था जब पंचायत प्रधान इस राशि को जारी करने के लिए बीडीओ ऑफिस गई तो विकासखंड अधिकारी ने इस राशि को जारी करने के लिए ग्राम प्रधान से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग हरकत में आया है। विभाग ने प्लान के तहत एक टीम बनाई और सोमवार को बीडीओ परागपुर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिफ्तार किया।
ये भी पढ़ें : 15 साल की छात्रा से दुष्कर्म, जांच करवाने पर नाबालिग निकली 9 माह की गर्भवती
एसपी ने बताया कि राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधित) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विजिलेंस विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को विकासखंड अधिकारी को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।