
Himachal: उपायुक्त कार्यालय चंबा को बम से उड़ाने की धमकी
पोल खोल न्यूज़ | चम्बा
हिमाचल प्रदेश के जिला उपायुक्त कार्यालय चंबा को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त कार्यालय में ई-मेल के जरिये धमकी मिली है। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन उपायुक्त कार्यालय को खाली करवाया गया। माैके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में दूसरे दिन भी बंद रहे कई बाजार
आपको बता दें कि इससे पहले मंडी स्थित उपायुक्त कार्यालय और हिमाचल सचिवालय में मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। हालांकि, जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी।