
Crime : मैक्लोडगंज के पास होटल में पर्यटक युवती से दुष्कर्म
पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के साथ लगते क्षेत्र के एक निजी होटल में दिल्ली की युवती ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने पर्यटक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आई है। रविवार सुबह उसकी तबीयत खराब थी, जिसके चलते वह दोस्तों के साथ घूमने नहीं गई और होटल में ही रुकी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल के सात जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई उड़ानें रद्द
इस दौरान स्वयं को होटल का एक अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस सारे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। युवती की मेडिकल जांच करवाई जा रही है। वहीं, आरोपी होटल का अधिकारी है कि नहीं, इस बारे में जांच चल रही है।