
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच भारी नुकसान, आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच हिमाचल में सोमवार को मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में फिर भारी नुकसान देखने को मिला है। वहीं, चंबा के चुराह में बादल फटने से मक्की की फसल समेत उपजाऊ जमीन, पांच गोशालाएं और दो गायें बह गईं। गड़फरी में एक पुल और फुटब्रिज भी ढह गए हैं। मैहला में पहाड़ी से चट्टान घर पर गिर गई, जिससे भीतर सो रहे नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। उधर, मंडी जिले के सुंदरनगर के जड़ोल में बुआ के घर से लौट रहा युवक देहवी खड्ड में बह गया है। युवक का शव रतोग पुल के पास बरामद हुआ। जिला हमीरपुर के टौणी देवी में भी बारिश के चलते नेशनल हाईवे 3 पर भारी भूस्खलन हुआ है। भारी बारिश एवं भूस्खलन के चलते प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे मंडी-कुल्लू, मंडी-पठानकोट, शिलाई-पांवटा साहिब समेत 398 सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश में 682 बिजली ट्रांसफार्मर और 151 पेयजल योजनाएं ठप हो गईं, जबकि जगह-जगह 250 बसें फंस गई हैं। खराब मौसम के चलते सोमवार को तीन जिलों के कुछ उपमंडलों में स्कूल भी बंद करने पड़े।
हिमाचल में भारी बारिश से सतलुज समेत सभी नदियां फिर उफान पर हैं। सोमवार को शिमला, कुल्लू और कांगड़ा के हवाई अड्डों पर सभी उड़ानें रद्द हो गईं। मंडी जिले के सराज में बारिश से फिर हालात बिगड़ गए हैं। थुनाग, लंबाथाच व जरोल में नाले उफान पर होने से घरों को खतरा पैदा हो गया है। जरोल गासणू बाजार में सुबह पानी घुसने से लोगों में अफरा तफरी मच गई है। जंजैहली की बाखली खड्ड का जलस्तर बढ़ने से रविवार आधी रात को कुथाह, लंबाथाच और थुनाग के लोगों को घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। कुल्लू के सैंज में एक जेसीबी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। शिमला शहर में मलबे में दो कारें दब गईं। नूरपुर के पास डिफेंस रोड पर जब्बर खड्ड में आई बाढ़ के दौरान जल शक्ति विभाग का एक पंप ऑपरेटर फंस गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की मदद से ऑपरेटर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। थुनाग में तहसीलदार ने पोकलेन मशीन में बैठकर खड्ड पार की और कार्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ें: सराज त्रासदी : दुखड़ा सुनाते सुनाते आपदा पीड़ितों के निकले आंसू, राहत सामग्री पाकर दानी सज्जनों का जताया आभार
मौसम के अलर्ट के चलते मंडी जिले के थुनाग और गोहर, चंबा के चुराह उपमंडल सहित जिला शिमला के कई क्षेत्रों में सभी स्कूलों को बंद रखा गया। किन्नौर के सांगला में टोंगटोंगचे नाले में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। वैली के चार नालों और एक खड्ड में बाढ़ आने से कई बीघा जमीन बह गई। सैकड़ों सेब के पौधे समेत राजमाह और आलू जैसी नकदी फसलें नष्ट हो गईं। टापरी में पागल नाला के पास जलस्तर बढ़ने से एनएच पर यातायात प्रभावित रहा। कई क्षेत्रों में खराब मौसम के चलते सेब तुड़ान रुक गया है। पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा एनएच चीलोण और उतरी के पास भूस्खलन से बंद हो गया। नाहन-कुमारहट्टी एनएच 907ए सादना घाट के पास सुबह और दिन में दो बार एक-एक घंटे बंद रहा। कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून एनएच नाहन पर नाहन के समीप दोसड़का के पास पेड़ गिरने से कुछ समय के लिए बंद रहा। चीलोण में भी एक कार मलबे की चपेट में आ गई। किरतपुर-मनाली फोरलेन सहित कई सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर सोमवार सुबह दर्जनों जगह पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरा।
मौसम विभाग के अलर्ट और भारी बारिश के चलते प्रशासन की ओर से सोमवार को श्रीखंड महादेव और किन्नौर कैलाश यात्राएं भी एक दिन के लिए रोक दी गईं।
नाथपा झाकड़ी में बिजली उत्पादन ठप, 8 राज्यों को होती है आपूर्ति
सतलुज नदी में गाद बढ़ने से 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी और 412 मेगावाट के रामपुर प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। गाद बढ़ने के कारण नाथपा बांध के गेट खोलने पड़ गए। नाथपा बांध से सोमवार को 1400 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। बता दें कि नाथपा से हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ को बिजली आपूर्ति होती है।
ये भी पढ़ें: ढांगू में बनी रेलवे पुल की गिरी रिटेनिंग वॉल, ऊपर गुजर रही थी यात्रियों से भरी ट्रेन
वहीं, कांगड़ा जिले की चक्की खड्ड में आई बाढ़ से इंदौरा के ढांगू में रेलवे ब्रिज के नीचे की सुरक्षा वॉल धंस गई। उस समय यात्रियों से भरी मालवा एक्सप्रेस ट्रेन पुल से गुजर रही थी। घटना सोमवार दोपहर 12:00 के करीब हुई। ट्रेन जम्मू से दिल्ली जा रही थी। बड़ा हादसा टल गया।
आज भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 23 से 27 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है। सोमवार को बारिश के चलते तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार तक जारी है।