
लॉटरी को वैध करने पर नेता प्रतिपक्ष की प्रतिक्रिया, पढ़ें पूरी खबर
पोल खोल न्यूज़। शिमला
नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि 4 दिन के कैबिनेट बैठक के निष्कर्ष के रूप में व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार ने लॉटरी को वैध कर दिया है। पहले भी लॉटरी को बंद कर दिया गया था। लॉटरी की वजह से बहुत सारे परिवार तबाह हुए। लोगों के घर नीलाम हुए और लोगों को आत्म हत्या करनी पड़ी। सरकार वही दौर फिर से वापस लाना चाहती है।
ये भी पढ़ें:राजेंद्र राणा के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता विवेक कटोच, कहा- मानसिक दिवालियापन की निशानी है आपदा पर राजनीति
आत्म निर्भर हिमाचल प्रदेश के नाम पर सरकार भांग की खेती को कानूनी मान्यता दे रही हैं। स्कूल कॉलेज बंद करवा कर जहां मन वहां शराब बिकवा रही है। अब उससे भी आगे बढ़कर लॉटरी को वैध किया है। जिसे लोगों की जमा पूंजी पर भी सरकार हाथ साफ कर सके। यह योजना प्रदेश के हित में नहीं है भारतीय जनता पार्टी की निंदा करती है।