
राजेंद्र राणा के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता विवेक कटोच, कहा- मानसिक दिवालियापन की निशानी है आपदा पर राजनीति
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदा लाने के सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के आरोप से साबित होता है कि राजेंद्र राणा का मानसिक दिवालियापन निकल गया है । यह बात कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कही । उन्होंने कहा कि जब 2023 में हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई थी तब प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक एक तिनका जोड़ कर लोगों का घर बसाने में लगे थे तब पूर्व विधायक राजिंदर राणा कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर भाजपा के साथ खरीद फरोख्त करके हिमाचल में सरकार को बदलने की साज़िश लगे हुए थे।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के खजाने से बिना केंद्र सरकार की मदद के पैंतालीस सौ करोड़ का बजट जारी पर पुनः आपदा प्रभावितों को बसाया । आपदा प्रभावितों को बसाने के लिए जो मदद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की उतनी मदद आज तक देश में किसी भी सरकार ने नहीं की और तब भी देश प्रदेश की जनता ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बढ़ चढ़ कर साथ दिया था तब सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा बंद कमरे में अपनी विधायकी का सौदा करने के लिए फड़फड़ा रहे थे ।
कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि अब जब जिला मंडी में 2025 में प्राकृतिक आपदा आई है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सबसे पहले नेता थे जिन्होंने मंडी जिला में आपदा प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाई। तब भाजपा के नेता प्रैस कांफ्रेंस करने और शादियों में नाचने में व्यस्त थे । इस समय भी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समय समय पर अधिकारियों से राहत कार्यों की फीडबैक ले रहे हैं और अपनी सरकार के मंत्रियों को भेज कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे है और भारी राहत पैकेज देने लगे हैं और इस बार भी प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कंधे के साथ कंधा मिला कर राहत कार्यों में जुटी है ।
वहीं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा एक बार आपदा के समय थुनाग में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम के साथ अपना फोटो सैशन करवा आए और अब आपदा जैसी गंभीर विपत्ति पर भी राजनीतिक ब्यान देने से गुरेज नहीं कर रहे है । आपदा के समय तो पक्ष और विपक्ष को साथ मिलकर पुनर्वास का काम करना चाहिए इस समय तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कहा है कि वह उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास विशेष पैकेज की मांग करने के लिए जाने को तैयार हैं और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा जले पर नमक छिड़क कर घर बैठे बयानबाजी कर रहे हैं जो एक शर्मनाक कृत्य है ।