
जिले भर में अधिकारियों-कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने ली नशे के विरोध की शपथ
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर में भी सभी कार्यालयों और संस्थानों में नशा विरोधी शपथ ली गई। उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी अभिषेक गर्ग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करने तथा अपने परिवार, मित्रों, समुदाय, जिले, राज्य और राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना सक्रिय योगदान देने की शपथ दिलाई।
एडीसी ने बताया कि जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से वेब पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे जिला को नशे से मुक्त बनाने के लिए अपना सक्रिय योगदान दें।
ये भी पढ़ें: टौणी देवी में ‘नशा मुक्त विद्यालय’ पहल के अंतर्गत नशामुक्ति प्रतिज्ञा का आयोजन
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, एसडीएम संजीत सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मिनी सचिवालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। जिला मुख्यालय के अन्य सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, जिला के पांचों उपमंडलों के कार्यालयों एवं संस्थानों में भी नशा विरोधी शपथ ली गई।